मिलर और वान डेर ने बदला मैच, साउथ अफ्रीका ने मैच जीत बनाई 1-0 की बढ़त

743
कैप्शन- दक्षिण अफ्रीका रस्सी वैन डेर डूसन गेंद को देखते हुए

टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। साउथ अफ्रीका
ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली
स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 बनाए। ईशान किशन ने
सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर
लिया। डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट की
साझेदारी में 131 रन जोड़े।

फ्लॉप रहे गेंदबाज, पंत की कमजोर कप्तानी

इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजों का फ्लॉप शो रहा। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने
4 ओवर में 43 रन दिए। वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए। हर्षल पटेल भी खासे
महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन दिए। पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी प्रभावित नहीं
कर सके। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से सिर्फ दो ओवर ही करवाए।

david Miller 9 2
कैप्शन \ अर्धशतक (50 रन) बनाकर जश्न मनाते डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार छठी हार
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार छठी हार है। इससे
पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

डुसेन का कैच छोड़ना भारी पड़ा 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन था।
यहां से नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। लेकिन, 16वें ओवर की दूसरी गेंद (गेंदबाज
आवेश खान) पर श्रेयस अय्यर ने डुसेन का आसान सा कैच छोड़ दिया। डुसेन उस समय 30 गेंदों पर 29
रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तेवर बदले और चौके-छक्कों की बारिश कर दी।

हार्दिक पंड्या के पांचवें ओवर में प्रिटोरियस ने तीन छक्के लगाए और ओवर से 18 रन बनाए। इसके बाद
अगली ही ओवर में उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। प्रिटोरियस के बल्ले से 13 गेंद में 29 रन
निकले। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा।

भुवी के स्विंग के आगे साउथ अफ्रीका के कप्तान की एक ना चली
साउथ अफ्रीका को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। मैच के तीसरे ओवर में भुवी की इनस्विंगर
को साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा समझ ही नहीं पाए और ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। पहाड़ जैसे
स्कोर का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन उन्हें वो नहीं मिल
पाई।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा
76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 36 और कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने मैच में 27 गेंद में 36 रन बनाए।
उनका विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिया। अय्यर ने मैच में 133.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ईशान का बल्ला खूब बोला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ईशान का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 48 गेंद 76 रन की
पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 158.33 का
रहा। टी-20 इंटरनेशनल में ईशान की ये तीसरी फिफ्टी है। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और
ईशान किशन के बीच 38 गेंद में 57 रन की साझेदारी हुई। गायकवाड़ का विकेट 6 साल बाद साउथ
अफ्रीका टीम में वापसी कर रहे वेन पर्नेल ने लिया। ऋतुराज ने मैच में 15 गेंद में 23 रन बनाए। उनके
बल्ले से 3 छक्के निकले।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 (ईशान किशन 76; वेन पार्नेल 1/32)।
दक्षिण अफ्रीका: 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 (रस्सी वैन डेर डूसन 75 नाबाद, डेविड मिलर 64 नाबाद, अक्षर
पटेल 1/40)।