BSNL द्वारा अब गांव गांव में “भारतनेट”: किफायती दरों में हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा ऑप्टिकल फाइबर पर (FTTH) पर

758

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: बीएसएनएल म.प्र.परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक राजहंस अधिकारिक दौरे पर रतलाम पहुंचे। साथ ही उज्जैन झोन के प्रधान महाप्रबंधक एमआर रावत, वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज कुमार भोपाल भी साथ में थे।

रतलाम प्रवास के दौरान अतिथियों ने कालिका माता मंदिर में मां कालिका माता के दर्शन किए,तत्पश्चात अधिकारी काटजू नगर बीएसएनएल कार्यालय पर पहुंचे जहां जिले के उपमहाप्रबंधक बी.के.सिंह, सहायक महाप्रबंधक मनीष तलेरा, शैलेष  राठौर, उपमंडल अभियन्ता प्रवीण कुरील, कुणाल पाठक, मो. सरफराज, शहजाद मंसूरी, प्रदीप यादव, अविनाश गुप्ता, जोहर कालाभाई, बीएल.जाजोरिया, प्रफुल्ल सिंगारिया, लेखा अधिकारी भरत चन्देल, वर्षा शर्मा उपस्थित रहे।

अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया

समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ से आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।पश्चात उन्होंने रतलाम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक ली।बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर हुआ।साथ ही रतलाम के उपमहाप्रबंधक बीके.सिंह ने बताया कि गत वर्ष बीएसएनएल द्वारा किए गए कार्यों व अर्जित वित्त की स्थिति और इस वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को साधना हमारी पहली प्राथमिकता है।तत्पश्चात उज्जैन झोन के प्रधान महाप्रबंधक श्री रावत ने सभी को सुप्तावस्था से बाहर निकल कर मोबाइल व FTTH कनेक्शन बढाने पर जोर दिया।
मीटिंग में वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज कुमार ने ट्रांसमिशन नेटवर्क को बेहतर बनाने व उनसे रेवेन्यू उत्पन्न करने हेतु बीएसएनएल की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।

अधिकारियों को रेवेन्यू बढ़ाने पर जोर दिया

इसके पश्चात मप्र.परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजहंस ने अपने सम्बोधन में बीएसएनएल के उज्वल भविष्य को बताते हुए रेवेन्यू बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने शहरी क्षेत्रों में FTTH के उत्साहवर्धक कनेक्शन के बाद अब हर गांव गांव में केंद्रीय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “भारतनेट” के तहत बहुत ही किफायती दरों में इन्टरनेट सेवा ऑप्टिकल फाइबर पर (FTTH) देना शुरू कर दिया है। अब हर गांव में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही बीएसएनएल जल्द ही प्रीपेड FTTH सर्विस भी शुरू कर रहा हैं। केन्द्रीय व राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं के तहत बीएसएनएल से सर्विस लेकर उसकी बेहतरी के लिए उपाय कर रही है।साथ ही उन्होंने बताया कि बीएसएनएल जल्द ही देश में 4G सेवा की शुरुआत करने वाली है।

बैठक पश्चात् मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनएल की सभी यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। तत्पश्चात रतलाम जिले के बीएसएनएल के बिजनेस पार्टनर जैसे समस्त CM Franchisee व थर्ड पार्टी FTTH सर्विस प्रदाताओं के साथ बैठक ली। जिसमें उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन मुख्य महाप्रबंधक द्वारा दिया गया। साथ ही उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL की FTTH सर्विस देने के लिए आगे आने को कहा।

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन उपमंडल अभियन्ता वाणिज्य प्रतीक्षा राठौर ने तथा आभार सहायक महाप्रबंधक मनीष तलेरा ने माना।