Congress Order :वार्ड से बाहर वालों को कांग्रेस में उम्मीदवारी नहीं मिलेगी

पार्षद पद के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नए निर्देश

1000
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

Bhopal : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्णय लिया है, कि उसी को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा जो उस वार्ड में रहने वाला हो। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा पत्र जारी किया है।

WhatsApp Image 2022 06 12 at 7.54.17 PM

जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेश में होने जा रहे नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाए जो व्यक्ति उस वार्ड में रहता है और उसी वार्ड का मतदाता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा।

कांग्रेस का ये अपनी तरह का नया राजनीतिक प्रयोग है। क्योंकि, अभी तक देखा जाता रहा है, कि वार्ड आरक्षित होने की स्थिति में नेता अपने लिए कोई नई जगह ढूंढ लेते थे। लेकिन, अब इस निर्देश के बाद ऐसे उम्मीदवारों पर बैन लग गया है।