Khargone News: पंचायत चुनाव के पहले अवैध हथियारों को लेकर बड़ी कार्यवाही: 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 अवैध देशी पिस्टल जप्त

आशुतोष पुरोहित की खास खबर

खरगोन: जिले की बिस्टान थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव के पहले अवैध हथियारों को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 अवैध देशी पिस्टल के साथ 2 जिंदा राऊंड और हथियार बनाने के बड़ी मात्रा में  औजार भी जब्त किए। जब्त हथियारों की कीमत एक लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस के दौरान अवैध हथियार की धरपकड़ को लेकर पूरे जिले में कार्यवाही की जा रही है। बिस्टान पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड के पास संगम मैरेज गार्डन के सामने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय आवासे निवासी गोपालपुरा को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देखकर अजय भाग रहा था। अजय के कमर में लगी देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जप्त किया।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने ताराचंद सिकलीगर निवासी गारी के यहाँ छापामार कार्यवाही कर घर के पीछे से 8 पिस्टल अवैध कट्टे जप्त किये। आरोपी ताराचंद सिकलीकर की अवैध हथियार पंचायत चुनाव को लेकर खपाने की तैयारी थी। दोनों आरोपियों के पास से 10 अवैध हथियार और हथियार बनाने के औजार जप्त कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि अवैध हथियार को पंचायत चुनाव को लेकर आरोपी सिकलीकर ने तैयार किये थे। पुलिस आरोपियों से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि बिस्टान पुलिस ने चुनाव के पहले बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर पिछले 5 वर्षो में अवैध हथियार की तस्करी में पकड़े गये आरोपियों को ट्रैकिंग कर कार्यवाही कर रही है। 10 अवैध हथियार पकड़ने को लेकर बड़ी कार्यवाही बिस्टान पुलिस ने की है। रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ की जायेगी। इनके नेटवर्क और गिरोह का पता लगाया जायेगा। फिलहाल स्थानीय स्तर पर ही अवैध हथियार की तस्करी सामने आ रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मवीर सिंह (एसपी, खरगोन)-

 

Author profile
आशुतोष पुरोहित
आशुतोष पुरोहित ( खरगोन)