Stock Market : सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी 5% से ज़्यादा टूटे

760
Share Market

Stock Market : सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी 5% से ज़्यादा टूटे

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही। इस सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स 5% से ज्यादा टूटे हैं। यह पूरा सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट का रहा। निफ्टी 15300 के करीब बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में ऑटो और आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली रही। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है।वहीं ऑटो इंडेक्स भी 1 फीसदी टूट गया है। TCS, INFY, TECHM, Wipro, HCL जैसे शेयरों में 1 फीसदी से 4 फीसदी गिरावट है. Maruti और M&M में भी 1 से 2 फीसदी कमजोरी है।बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली बढ़त रही।मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियलिटी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स में 135 अंक की कमजोरी है और यह 51,360.42 के लेवल पर बंद हुआ है,वहीं निफ्टी 67 अंक टूटकर 15294 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।आज के टॉप लूजर्स में TITAN, WIPRO, ASIANPAINT और DRREDDY शामिल हैं।TITAN में 6 फीसदी गिरावट रही,जबकि Bajaj, RELIANCE और ICICIBANK टॉप गेनर्स हैं।

Brent Crude में नरमी

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है लेकिन यह 119 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है। अमेरिकी क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.265 फीसदी के लेवल पर है जो 11 साल का हाई है।