नगरीय निकाय निर्वाचन: रतलाम महापौर पद के लिए 13 एवं पार्षद पद के लिए 228 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

1330

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 18 जून की स्थिति में जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 431 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 75, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 33, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 11, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 27, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 48, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 31, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 43, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 09 एवं पार्षद पद के लिए 154 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।

11 जून से 18 जून तक जिले के आठ नगरीय निकायों में कुल 817 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इनमें नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 120, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 100, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 66, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 68, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 80, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 83, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 59, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 13 एवं पार्षद पद के लिए 228 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।