Indore : इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर के सेक्टर-3 में पिछले दिनों एक एल्युमीनियम प्लांट में 65 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दर्ज रिपोर्ट में लिखवाया गया कि चौकीदार को डरा-धमकाकर चोरों ने एक ट्रक में एल्युमीनियम भरकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन, जब पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया तो मामले में चौकीदार ही चोर निकला।
नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 9 जून को काज एल्युमिनियम फैक्ट्री के मालिक सागर अग्रवाल निवासी महू ने थाने पर सूचना दी कि बीती रात फैक्ट्री में कुछ अज्ञात बदमाश घुसे और ट्रक लगाकर करीब 60 लाख रुपए की कीमत का एल्युमिनियम सेक्शन और एल्युमिनियम का कच्चा माल भरकर ले गए। बदमाशों ने मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया।
थाना पीथमपुर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिह ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के निर्देश सीएसपी पीथमपुर और थाना प्रभारी तारेश सोनी को दिए। इस पर सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को कुछ बदमाश और चोरी में प्रयोग किए गए आयशर ट्रक के फुटेज मिले। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि चोरी किए गए एल्युमिनियम से भरे माल का ट्रक घाटाबिल्लोद की और गया था।
पता चला कि किशन मालवीय निवासी बगदुन ने साथियों के साथ मिलकर चोरी की है। मास्टर माइंड किशन मालवीय की तलाश कर पूछताछ की गई तो उसने साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने कंपनी के चौकीदार जिवेन्द्र सिंह निवासी जिला सीधी के साथ योजना बनाकर की थी। चौकीदार की जानकारी पर किशन ने साथियों जसवंत उर्फ बादल, आनंद उर्फ दीपक, जालम सिंह और अंतर सिंह सिंगार भील निवासी केशवी अमझेरा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।
इसके बाद योजना के मुताबिक किशन मालवीय ने ट्रक (एमपी 09 जीएफ 6717) को किराए पर लिया और कई दिनों तक रेकी कर घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया था।
आरोपी किशन बताया कि चोरी का माल घाटाबिल्लोद के कबाड़ी सैफ अली उर्फ टेनी को बेच दिया था। टेनी ने उससे कहा था कि वह माल को आगे उतारकर पैसे दे देगा। पुलिस ने टेनी निवासी घाटाबिल्लौद को गिरफ्तार कर उसके गोडाउन से चोरी का माल जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है, जब्त कर लिया। साथ वारदात में शामिल जसवंत उर्फ बादल, आनंद उर्फ दीपक, चौकीदार जितेन्द्र सिंह, जालम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अंतर सिंह सिंगार निवासी केसवी फरार है।