Stock market : तेजी के बादल छटे, सेंसेक्स और निफ्टी में फिर गिरावट

रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा 

610

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

दो दिन की तेजी के बाद कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही । भारतीय शेयर बुधवार को 1 फीसदी से अधिक गिरा। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल सेक्टर में देखने को मिली। धातु सूचकांक 4 फीसदी से अधिक गिरा, वहीं, स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर बने हुए हैं। शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान के घेरे में रहे।

निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में करीब 5 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट है।आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं।

Closings के बाद सेंसेक्स में 710 अंकों की गिरावट रही और यह 51,822.53 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 226 अंक कमजोर होकर 15413 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है। सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, RELIANCE, WIPRO, INDUSINDBK, HCLTECH और BAJFINANCE शामिल हैं।

रूपया ऑल टाइम लो पर

रुपए में आज फिर कमजोरी रही। आज के कारोबार में रुपया टूटकर 78.29 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया।यह रुपए के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को कमजोर हुआ है।रुपया मंगलवार को 78.13 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ था।

Brent Crude में नरमी

ब्रेंट क्रूड में करीब 2 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है।