Indore : श्यामला हिल्स (भोपाल) थाने के TI हाकम सिंह पंवार द्वारा खुद को गोली मारकर खुदकुशी किए जाने और ASI पर गोली चलाने के मामले में पुलिस जहां अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं जिस कार को लेकर विवाद की बात सामने आई है। उस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।
TI की यह कार कपड़ा कारोबारी की पत्नी के नाम थी, जो बाद में एएसआई के भाई के नाम पर ट्रांसफर हुई। इस कार में पुलिस को बैंक पासबुक, नोटरी व कुछ दस्तावेज मिले हैं। पुलिस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल पर जांच कर रही है।
टीआई हाकम सिंह पंवार ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम की विविक शाखा में पदस्थ महिला ASI रंजना खांडे को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया था। ASI के कान के पास से गोली निकलने के कारण वह तो बच गई, लेकिन TI की मौके पर ही मौत हो गई। जांच में विवाद एक कार को लेकर सामने आया है।
बताया जाता है कि टीआई के पास एक कार (क्रेटा) थी, जो ASI के भाई के नाम पर है। ASI वह कार लौटाने का दबाव बना रही थी। TI इसी विवाद सुलझाने के लिए कार लेकर आए थे। गोली लगने के कारण कार खड़ी रह गई।
पुलिस ने उक्त कार को जब्ती में ले लिया। उसकी तलाशी ली, तो कुछ कागजात मिले। बताया जाता है कार कपड़ा कारोबारी की पत्नी सीमा के नाम पर थी। बाद में यह कार एएसआई के भाई के नाम पर ट्रांसफर हुई।
ASI का मोबाइल नहीं मिला
इस मामले में अभी तक महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है। पीड़ित महिला ने वह मोबाइल क्यों नहीं दिया, इस बात से कई संदेह पैदा हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में महिला का भाई भी वीडियो बनाता नजर आ रहा है। वह मोबाइल भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा।
पांच का पत्नी होने का दावा
पंवार की मौत के बाद पांच महिलाओं ने दावा किया है कि वह उनका पति है। पुलिस भी इस बात से आश्चर्यचकित है। बताया जाता है कि पुलिस अब इन महिलाओं के बयान लेकर शादी के सबूत मांगेगी। पंवार के पास काफी प्रॉपर्टी है।
माना जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी को लेकर पत्नी होने का दावा करने वाली महिलाओं के बीच बवाल हो सकता है। गोलीकांड की जांच के बीच पुलिस इस मामले में अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दे रही है।