Rajbada Renovation : राजबाड़ा को 15 अगस्त तक मूल स्वरूप में लाया जाए     

निगम आयुक्त ने राजबाडा जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश दिए  

446

Indore : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा में किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अवलोकन किया। उन्होंने 30 जुलाई तक जीर्णोद्धार का बचा काम पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक राजबाड़े को अपने मूल स्वरूप में लाया जाए।

इस दौरान निगम आयुक्त ने राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फ्लोर पर किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों को देखा। जीर्णोद्धार में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधि व कंसलटेंट से उन्होंने किए जा रहे कामकाज के बारे में जानकारी भी ली। कंसलटेंट ने बताया कि किस प्रकार से राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फ्लोर पर वुडन के साथ-साथ स्टोन के पिलर रिपेयर के साथ ही ज्वाइंट का कार्य किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 06 27 at 6.36.28 PM

यह भी बताया कि तीसरी मंजिल के ऊपर वुडन व स्टोन को जोड़कर चौथी मंजिल से छठी मंजिल तक पिलर को जॉइंट करने और फ्लोरिंग में किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है। इस पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रवेश द्वार में प्रत्येक फ्लोर पर किए जा रहे कामकाज में संलग्न कर्मचारियों की संख्या कम होने पर कंसलटेंट व कंपनी के प्रतिनिधि को जीर्णोद्धार कार्य में गति लाने के साथ ही मैन पावर बढाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही बारिश के दौरान वर्षा पानी से वुडन को बचाने के संबंध में तथा आवश्यक वाटर प्रूफिंग करने के भी संबंधितों को निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2022 06 27 at 6.36.29 PM

स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा में किए जीर्णोद्धार का कार्य समाप्ति पर है 30 जुलाई तक राजबाडा के शेष जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। राजबाडा के मुख्य द्वार पर लगे स्ट्रक्चर को भी हटा दिया जाएगा और आगामी माह अगस्त के तीसरे सप्ताह तक राजबाडा अपने मूल स्वरूप में दिखाई देगा। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री सुनील दुबे, कंसलटेंट, जीर्णोद्धार कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।