Train Thieves Caught : इंदौर में पकड़ाई ट्रेन चोर गैंग, जेवरात समेत सामान बरामद

583
Gold Price

Indore : रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम अजय और ओमप्रकाश है और दोनों नीमच के रहने वाले हैं। ये पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को निशाना बनाते थे। पूरे मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरोह के सदस्य रतलाम रेलवे स्टेशन से गुजरात और राजस्थान की तरफ से आनेवाली ट्रेनों में चढ़ जाते थे। जिस भी पैसेंजर के पास जेवरात होता था, उसे अपना निशाना बनाते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देकर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे। इस तरह आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया की पिछले दिनों एक महिला फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत जीआरपी से की थी। उसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो तीन अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली। पकड़े गए आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।