Stock Market : मुनाफ़ा वसूली से सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

610
Share Market

Stock Market : मुनाफ़ा वसूली से सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाजार में आज दिनभर उतार चढ़ाव रहा है।आज के कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, इंट्राडे में बाजार और मजबूत हुआ, लेकिन अंत में मुनाफ़ा वसूली के कारण बाजार बढ़त गंवाकर घाटे में बंद हुआ।सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15800 के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं आटो, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही तेजी है और यह 53,134 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 15811 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है।सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 11 हरे निशान में।आज के टॉप लूजर्स में ITC, WIPRO, AXISBANK, M&M, LT, MARUTI, HDFC और INDUSINDBK शामिल हैं।

यात्री गाड़ियों कीं बिक्री बढ़ी
जून 2022 में यात्री गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी रही जिससे चिप की उपलब्धता सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, ऑटो डीलर संगठन फाडा (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी का असर अभी पूरी तरह गया नहीं है और ओवरऑल बिक्री पिछले महीने जून 2019 के मुकाबले 9 फीसदी कम रही। पिछले महीने 2,60,683 यात्री गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,85,998 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905