Share Market : तेज़ी से चार हफ़्ते के टॉप लेबल पर बाज़ार

706

Share Market : तेज़ी से चार हफ़्ते के टॉप लेबल पर बाज़ार

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

विदेशी बाजारों में तेज़ी के समाचारों के साथ ही गुरुवार विकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाज़ार चार हफ़्ते के टॉप लेबल पर बंद हुआ। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 427.49 अंक (0.80 फीसदी) बढ़कर 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 143.10 अंक (0.89 फीसदी) चढ़कर 16,132.90 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 600 अंकों से भी ज्यादा का उछाल आया। यह 34930.60 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में एफएमसीजी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विस ऑटो, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, मीडिया और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। सिर्फ एफएमसीजी ही लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि इसमें 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट आई।