Revolt in Goa : कांग्रेस के 9 MLA की बगावत, वासनिक देर रात पणजी पहुंचे

कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग में 11 में से सिर्फ 3 MLA पहुंचे

865

Panji : रविवार देर रात कांग्रेस हाईकमान गोवा में विधायकों को बागी होने से रोकने के लिए सक्रिय हो गई। बागी विधायकों से बातचीत के लिए मुकुल वासनिक को आब्जर्वर बनाकर पणजी भेजा गया है। देर रात वासनिक पणजी पहुंच गए और बातचीत शुरू कर दी। कांग्रेस का दावा है कि बागी विधायकों के साथ स्पीकर ने देर रात होटल में बैठक की है। इस मीटिंग में कितने विधायक शामिल हुए हैं, यह जानकारी नहीं मिली।

कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज किया जाएगा। कांग्रेस ऑब्जर्वर मुकुल वासनिक भी इसमें शामिल होंगे। जबकि, गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की घोषणा की अधिसूचना रद्द कर दी। मानसून विधानसभा सत्र के दौरान 12 जुलाई को मतदान होना था।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista:सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के विरोध में MP में सरकारी उपक्रमों के दो रिटायर्ड IAS अफसरों द्वारा हस्ताक्षर चर्चा में! 


कांग्रेस के दिनेश गुंडुराव ने कहा कि हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर गोवा में कांग्रेस को कमजोर करने साजिश रची है। गिरीश चोडनकर कुछ उद्योगपति, खदान मालिक और कोयला माफिया कांग्रेस विधायकों को दलबदल करने के लिए कथित तौर पर 30 से 40 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं।

गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। बगावत की अटकलों के बीच पार्टी ने सभी विधायकों की रविवार शाम करीब 7 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें गिरीश चोडनकर, दिनेश राव,और अमित पाटकर ही पहुंचे थे। दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो,​​​​​​ एलेक्सिया सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, एल्टन डाकोस्टा,यूरी अलेमो बैठक में नहीं आएं।

लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया
कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने बताया कि माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया गया है। सियासी घटनाक्रम के बीच लोबो की पत्नी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिलने पहुंची थी। हालांकि, लोबो ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने का आधिकारिक घोषणा नहीं की है।


Read More…गोवा में भी दल-बदल का हौवा 


BJP को एक MLA की जरूरत
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 11 और भाजपा के पास 20 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2, निर्दलीय 3 विधायक हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा जा रहे हैं।​​​

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। BJP को राज्य की कुल 40 में से 20 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 21 है। इस तरह गोवा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से महज एक कदम दूर रह गई। हालांकि भाजपा नेताओं ने निर्दलीय के सहयोग से राज्य में सरकार बना ली।