Stock Market : महंगाई की चिंता में टूटे सेंसेक्स और निफ़्टी

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

684

बैंकिंग सहित अन्य स्टाक में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट का दौर तीसरे दिन भी जारी रही। उधर US में महंगाई के 41 साल उच्चतम स्तर पर पहुँच जाने के समाचार से दुनियाभर के शेयर बाज़ारों में गुरूवार को भारी गिरावट की आशंका बन गई है। शाम को जारी यूएस के महंगाई के आँकड़े का असर आने वाले दिनों में दिखेगा।
बुधवार को भारतीय बाज़ार इसी चिंता में लुढ़क गए। आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। आज फिर बाजार लाल निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है।
आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69% की गिरावट के साथ 53,514.15 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.51% की कमी के साथ 15,976.20 अंकों पर बंद हुआ है।