आजादी के 75 साल बाद पहली महिला सरपंच बनी माया पोरवाल

1972

रतलाम/कोटड़ा से नारायण चौधरी की रिपोर्ट

रतलाम ग्रामीण में हुए तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोटड़ा पंचायत की प्रत्याशी माया ने एक इतिहास रच दिया।

आजादी के 75 वर्ष बाद पहली बार ग्राम पंचायत कोटड़ा के गांव बेरछा में पहली महिला सरपंच बनेगी।

8 जुलाई को संपन्न हुए चुनाव में 5 महिला प्रत्याशीयों में आमने सामने होकर रोचक मुकाबला था। जहां गांव बेरछा से 2 और कोटड़ा से 3 महिला प्रत्याशी मैदान में थी। इस कड़े मुकाबले में माया मुकेश पोरवाल ने 180 से अधिक मतों से जीत हासिल कर बेरछा गांव में आजादी के बाद पहली महिला सरपंच बनने का इतिहास रचा।

ग्राम पंचायत में हुए दो वार्ड के चुनाव में गोपाल चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी अर्जुन जाट को शिकस्त देते हुए 29 मतों से जीत हासिल की।वहीं शारदा पुत्र राहुल चौधरी ने सुमित्रा पति धर्मेन्द्र जाट को 22 मतों से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की।

क्या कहती है माया पोरवाल

मामले में विजय हुई प्रत्याशी से पूछे गए सवाल पर माया ने अपनी जीत का श्रेय ग्राम वासियों को देते हुए कोटड़ी के समस्त मतदाताओं को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूँ, कि गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी और बिना भेद भाव के गांव के हर एक पात्र व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं को पहुंचाऊंगी।