MP News VIDEO: गाय का बच्चा फंसा पानी के तेज बहाव में, युवाओं ने जान जोखिम में डाल ऐसे बचाया

1304
MP News VIDEO: गाय का बच्चा फंसा पानी के तेज बहाव में, युवाओं ने जान जोखिम में डाल ऐसे बचाया

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीना शहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाय के एक बच्चे को बचाने के लिए वहां के युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चे को बचा लिया।
युवाओं के इस साहसी कदम की चौतरफा सराहना हुई है।

सागर जिले में बीना तहसील तथा इसके आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है और नदी नाले उफान पर हैं। बीना शहर के इंदिरा गांधी वार्ड से लगे  रेलवे लाइन के पास नाले में तेज बहाव के चलते गाय का बच्चा पाइप में फस गया जिसको देख युवाओं अजय विश्वकर्मा ,छोटू अहिरवार, एवं शुभम यादव अपने अन्य दोस्तों के साथ  गाय के बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।

यह युवा अपनी जान की परवाह न करते हुए तेज बहाव में एक रस्सी के सहारे पानी के तेज बहाव में उतर गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि  जरा सी चूक से युवाओं की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी। उसके बावजूद भी बेजुबान को बचाने के लिए युवाओं ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की उसके बाद गाय के बच्चे को पानी के बहाव से बाहर निकाला गाय के बच्चे को पानी के तेज बहाव से निकालते समय वह घायल हो गया। जिसके बाद युवाओं ने बच्चे का का उपचार कर सूचना गौ सेवा सेवा समिति के सदस्यों को दी। जिसे गौ सेवा समिति सुरक्षित स्थान पर ले गई है