Stock Market : बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट

1035

वैश्विक मंदी की आहट से बाज़ार में घबराहट भरी बेचनेवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। बाजार दबाव में रहा। ऑटो, एनर्जी, फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर सबसे ज्यादा बिकवाली में रहे।वहीं, मेटल, आईटी और पीएसई शेयरों में खरीदारी रही।कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 306.01 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 55,766.22 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 108.85 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,610.60 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में Tata Steel, IndusInd Bank, Coal India, Hindalco Industries और Apollo Hospitals टॉप गेनर रहे. वहीं M&M, Reliance Industries, Maruti Suzuki, Eicher Motors और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
इंफोसिस का मुनाफा 3.2% बढ़ा
देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2% बढ़कर 5,360 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 5,195 करोड़ रुपये रहा था।