Fear Of Corona : कोरोना के डर से लोग जांच नहीं करवा रहे, शहर में 786 मरीज

अधिकांश घरों में स्वस्थ, अधिक उम्र वाले अस्पताल में

630

Indore : शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन, कई लोग डर की वजह से जांच नहीं करवा रहे। पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढक़र 786 हो गई, सभी घर में हो रहे हैं स्वस्थ हो रहे हैं। लेकिन, एक मरीज की मौत होने की भी जानकारी मिली। मंगलवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 बताई गई। 752 सैंपलों की जांच से ये मरीज मिले।

786 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जिले में इलाज चल रहा है। अधिकांश घरों में स्वस्थ हो रहे हैं। पुरानी बीमारियों या अधिक उम्र वाले ही कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इंदौर में अभी तक घोषित तौर पर 1465 कोरोना मरीजों की मौत बताई गई है। बारिश के इस मौसम में सर्दी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या अधिक होती है। वायरल बुखार की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। घर-घर में इससे संबंधित मरीज हैं, पर कोरोना के डर से जांच भी नहीं करवाते और सीधे एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करते हैं।

अभी पिछले कुछ दिनों से 100-150 कोरोना पॉजिटिव मरीज हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। अब, कोरोना वायरस उतना घातक नहीं रहा जितना कि दूसरी लहर में था। तीसरी और चौथी लहर में कोरोना सामान्य सर्दी-जुकाम, वायरल, बुखार की तरह ही होता है। लिहाजा लोगों ने भी अब डरना बंद कर दिया। मास्क का इस्तेमाल भी अधिकांश लोगों ने बंद कर दिया। भीड़ भरे सभी आयोजन लगातार हो ही रहे हैं। इधर मौसमी बीमारी की चपेट में भी अधिकांश लोग हैं। हर साल बारिश के इन दिनों में सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। अभी भी वायरल की चपेट में अधिकांश लोग आ रहे हैं।