Thug Caught : फाइनेंस कराने और लोन के नाम पर ठगी

खुद को फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर चपत लगाई

576

Thug Caught : फाइनेंस कराने और लोन के नाम पर ठगी

 

Indore : क्राइम ब्रांच ने एक ठग को गिरफ्तार किया, जो लोगों को लोन व फायनेंस करवाने के नाम पर बजाज फाइनेंस कार्ड की फोटो वाट्सअप पर और ओटीपी की जानकारी लेकर धोखाधड़ी करता था। वह पहले यही काम करता था, लॉकडाउन के बाद  नहीं मिला, तो पुराने डाटा का उपयोग करके लोगों को ठगना शुरू कर दिया।

साइबर हेल्पलाइन पर प्रदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि उसे बजाज कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर 33980 रुपए ठग लिए थे। इसी तरह अरविंद नाम व्यक्ति ने भी उसके साथ 68 हजार की ठगी की शिकायत थी। एक अन्य व्यक्ति बबलू के साथ ही बजाज कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन कराने के नाम पर 82 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। इन शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अमित अग्रवाल निवासी परदेशीपुरा को पकड़ा।

पुलिस की पूछताछ में अमित अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन से पहले वह लोन एवं फाइनेंस कराने का ही काम करता था। परंतु, लॉकडाउन लगने के बाद से उसे लगातार नुकसान हो रहा था। इसके बाद उसने पूर्व में लोगों का जो डाटा लोन एवं फाइनेंस दिलाने के नाम पर एकत्र किया था। उसी का दुरुपयोग कर आवेदको को कॉल करके लोन एवं फाईनेंस दिलाने का झांसा देकर बजाज एवं अन्य फाईनेंस कंपनियों का कर्मचारी बनकर तथा उनके बजाज कार्ड बंद होने की जानकारी देकर कार्ड अपडेट करने के नाम पर आवेदकों से बजाज कार्ड व ओटीपी की जानकारी व्हाट्सअप्प एवं फोन से  लेकर ठगी की गई। क्राइम ब्रांच ने बताया कि अमित के खिलाफ पहले भी विजय नगर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।