अद्वैत पागे ने सातवां स्थान हासिल किया, पदक जीतने में नाकाम

1047

बर्मिंघम: इंदौर के  अद्वैत पागे मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में पदक जीतने में नाकाम रहे । पागे ने 15.32.36 सेकेंड के समय के साथ सातवां स्थान हासिल किया, जबकि कुसागरा रावत ने 15.42. 67 सेकेंड के साथ आठवां स्थान हासिल किया।  ऑस्ट्रेलिया के सैमुअल शॉर्ट ने 14. 48. 54 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए हीट जीत ली।