Rookie Shooter : धोखेबाज महिला निशानेबाज ने कई को चपत लगाई

धोखाधड़ी में मामला दर्ज होने पर पुलिस ने शूटिंग रेंज से पकड़ा

1566

Rookie Shooter : धोखेबाज महिला निशानेबाज ने कई को चपत लगाई

Indore : बाणगंगा पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज युवती के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है। उसने निवेश का झांसा देकर दोस्तों और परिचितों को लाखों रुपए की चपत लगा दी। दिखावे के लिए ज्वेलरी और कॉफ़ी शॉप खोली और लाखों रुपए बटोरकर फरार हो गई। उसने 15 लोगों से 2-2 लाख रुपए लेकर कार और फ्लैट खरीद लिया। बुधवार को जैसे ही शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची पुलिस ने उसे धरदबोचा।

पुलिस के अनुसार निशानेबाज का नाम सपना सोनवणे निवासी करोल बाग कॉलोनी है। उसके खिलाफ भानु प्रताप सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। भानू भी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। भानू रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। सपना ने भानू से ज्वेलरी मार्केट में निवेश के नाम पर 2019 में दो लाख रुपए ले लिए। इन रुपयों को प्रॉफिट के साथ लौटाने का वादा किया था। भानु ने पुलिस को बताया कि वे वीर रायफल शूटिंग सोसायटी सांवेर रोड पर निशानेबाजी सीखने जाते थे। सपना भी इसी सोसायटी में निशानेबाजी सीखती थी। इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ था।

IMG 20220805 193323

सपना ने अरबिंदो अस्पताल के सामने एक ज्वेलरी शॉप खोली और बताया कि वह विदेशों से ज्वेलरी खरीदती है। प्रतिष्ठित निशानेबाज और परिचित होने के नाते भानू ने उसे रुपए दे दिए। कुछ समय बाद उससे रुपये वापस मांगे तो बहाने बनाने लगी। उसने करोलबाग वाला फ्लैट भी खाली कर दिया और शॉप भी बंद कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन सपना ने सारे फोन बंद कर लिए। सपना दावा करती थी कि वो थाईलैंड और दूसरे देशों से सस्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाती है। यहां उस पर अच्छा मुनाफा मिलता है। उसकी ज्वेलरी की दुकान होने से लोगों ने उस पर विश्वास कर लिया। उसने 15 लोगों से 2-2 लाख रुपए ले लिए। ठगी के इस पैसे से उसने दो फ्लैट और कार खरीदी हैं।

बुधवार को पुलिस खबर मिली कि सपना राऊ स्थित एमराल्ड हाइट्स स्कूल स्थित शूटिंग रेंज में भाग लेने पहुंची है। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में पहुंचे और सपना को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम निशानेबाज शिवेश पिता अशोक चव्हाण निवासी वीणा नगर और अक्षय ओमप्रकाश भाटी निवासी राजेंद्र नगर भी थाने पहुंचे और चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक सपना ने कई लोगों को चपत लगाई है। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।