भोपाल
कटनी जिले में सरपंच पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद ₹ 400000 की रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने एक सरपंच को गिरफ्तार किया है। यह सरपंच ₹ 100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी रिश्वत लेने के लिए फरियादी के घर पहुंच गया था। जैसे ही उसने रिश्वत की पहली किश्त ली, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आवेदक ग्राम खाम्हा निवासी आलोक कुमार ने अपनी मां के नाम पर दर्ज आठ एकड़ जमीन बेची थी। यह जमीन ग्राम पंचायत के अधीन होने के कारण गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सुशील कुमार पाल ने जमीन बेचे जाने में अड़ंगा न लगाने के एवज में प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मांगे। साथ ही आवेदक आलोक के वर्तमान में यूपी में निवासरत होने के कारण बाहरी होने का हवाला देते हुए शासकीय योजना का लाभ न दिलाने का हवाला देकर चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी जिसे 4 किश्तों में एक-एक लाख रुपए देना तय हुआ था। इसके बाद पहली क़िस्त लेते समय ही सरपंच सुशील कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया है।