कॉर्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
कंपनियों के तिमाही नतीजों के इंतजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सूचकांक 465.14 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 58,853.07 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 127.60 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 17,525.10 पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते स्टॉक मार्केट का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों से तय होगा।
इसके अलावा विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी रही है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं।आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ। आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है।मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।
फिलहाल सेंसेक्स में 465 अंकों की बढ़त है और यह 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ,जबकि निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17525 के लेवल पर बंद हुआ है। आज हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख है।सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में तो 13 लाल निशान में बंद हुए हैं।आज के टॉप गेनर्स में M&M, BAJAJFINSV, HDFCBANK और AXISBANK हैं। टॉप लूजर्स में SBIN और ULTRACEMCO शामिल हैं।