Congress Inquiry Committee : कारम डैम के रिसाव की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : कारम नदी के डैम में रिसाव की जांच के लिए कांग्रेस ने एक आठ सदस्यों की समिति गठित की है। यह समिति प्रभावित ग्रामीणों से बात करके अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष प्रस्तुत करेगी। यह जानकारी कांग्रेस महामंत्री राजीव सिंह ने धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम को लिखे एक पत्र में दी।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारूढपुरा और कोठिला के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में हुए भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताहीन ही निर्माण एवं अनियमितताओं के कारण डैम से पानी का रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण धार और खरगोन जिले के लगभग 18 गांव का खाली कराए गए। इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 8 सदस्यों की जांच समिति का गठन किया है।
इस समिति के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे सभी संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रभावित परिवारों से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत हों तथा अपनी विस्तृत रिपोर्ट तत्काल पार्टी अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करें।
इस कमेटी के सदस्य
इस कमेटी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, पूर्व मंत्री एवं गंधवानी के विधायक उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री एवं कुक्षी के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर इंदौर के विधायक विशाल पटेल, सरदारपुर के विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी के विधायक पाचीलाल मेढ़ा और मनावर के विधायक डॉ हीरालाल अलावा को सदस्य बनाया गया है।