Karam Dam Leakage Action : सरकार ने दो कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया
Bhopal : कारम डैम मामले में शिवराज सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया। आज शाम कड़ा फैसला करते हुए दो कंपनियों को ब्लैकलिस्ट घोषित कर दिया गया। जबकि, सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। सरकार को रिपोर्ट मिलने के बाद आगे और सख्त एक्शन लिए जाने के संकेत दिए गए।
सरकार ने पांच दिन में इस कमेटी से कारम डैम में रिसन जांच रिपोर्ट मांगी है। कमेटी के तकनीकी विशेषज्ञ जांच में लगे हैं। आज कारम डैम के काम में लगे पोकलेन और जेसीबी वर्कर्स के सम्मान में आयोजित सम्मान में CM शिवराज सिंह ने कड़ी कार्रवाई की बात की थी। उन्होंने दिन में यह बयान दिया और शाम को एक्शन ले लिया।
इस सम्मान समारोह में CM ने कहा था कि कारम डैम से पानी रिसने के मामले की जांच कमेटी गठित है! अब जो तथ्य निकलेंगे उसके आधार पर जहां कार्रवाई की जरूरत होगी, वहां कार्रवाई भी करेंगे। सरकार इसके प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सरकार को जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली, उसमें कई बातें सामने आई। इस रिपोर्ट में मेसर्स ANS कंपनी को कंस्ट्रक्शन का 50% काम दिया गया था। ग्वालियर की सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी को बाक़ी 50 प्रतिशत काम मिला था। 9 अगस्त 2021 तक कंपनी को बाँध का काम पूरा करना था। लेकिन, काम समय पर पूरा न होने से कंपनी की डिमांड पर अवधि बढ़ाई गई थी। शर्तों हिसाब से समय वृद्धि कंपनी को प्रदान की गई। काम पूरा नहीं हुआ और बांध में रिसाव शुरू हो गया। 36 महीने में यह काम पूरा किया जाना था, बाद का काम नहीं हुआ।