भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

740

हरारे. टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 40.3 ओवर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद ओपनर्स शिखर धवन (81) और शुभमन गिल (82) के अर्धशतकों के दम पर 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया।

धवन ने 38वीं और गिल ने तीसरी हाफ सेंचुरी जमाई

शिखर धवन ने वनडे करियर की 38वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए। वहीं, शुभमन गिल ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का जमाया।

अक्षर, दीपक और प्रसिद्ध के सामने जिम्बाब्वे ढेर

भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रेजिस चकाब्वा ने बनाए। उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। वहीं, ब्रैड एवंस और रिचर्ड नगरावा ने भी जिम्बाब्वे के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 9वें विकेट के लिए 65 गेंद में 70 रन जोड़े।

संक्षिप्त स्कोर:

जिम्बाब्वे: 40.3 ओवर में 189 ऑल आउट (रेगिस चकाबवा 35, रिचर्ड नगारवा 34; दीपक चाहर 3/27, प्रसिद्ध कृष्णा 3/50, अक्षर पटेल 3/24)।

भारत: 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 विकेट (शुबमन गिल नाबाद 82, शिखर धवन 81 नाबाद)।