Chhatarpur News: शराबबंदी और अवैध शराब की बिक्री को लेकर सरपंच एकजुट, दिया ज्ञापन

775

छतरपुर: जिले के बक्सवाहा में पंचायती चुनाव शपथ होने के बाद पंचायतों मे अब हलचल होने लगी है। इसी क्रम में बक्सवाहा की 39 पंचायतो के सरपंचो की बैठक गोला की मडिया पर हुई। जहां सभी सरपंचों ने मिलकर सरपंच सघं का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से ललिता गोपाल यादव को अध्यक्ष, चतुर सिंह को उपाध्यक्ष और कुलदीप आसाटी को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।

शराब के विरोध में प्रदर्शन..

इसके बाद सभी ने शराब बंदी कराने के लिए ज्ञापन देने का फैसला लिया। मध्य प्रदेश सरकार ने चाहे शराबबंदी से इंकार कर दिया हो लेकिन प्रदेश की पंचायतें और उनकी महिला पंच-सरपंच इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपनी पंचायत में जो सक्रियता दिखाते हुए गांव में शराब बेचना और पीना दोनों का ही सड़कों पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

ज्ञापन सौंपा..

ताजा मामला बक्सवाहा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी सरपंच ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बक्सवाहा पहुंचे जहां तहसीलदार झाम सिंह इरकिरा और बक्सवाहा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

● यह होती है वजह..

जनपद पंचायत बक्सवाहा के सरपंचों ने बताया की हमारा क्षेत्र पहले से ही पिछड़ा हुआ है वहीं शराब की लत से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है साथ ही शराब की वजह से गृह कलह और लड़ाई-झगड़ों की वारदातों में भी खासी बढ़ोत्तरी हो रही है। शराब के कारण असंख्य बच्चे और महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण जैसी मूलभूत जरूरतों से वंचित तो होते ही हैं, साथ ही हिंसा के शिकार भी।

ये रहे उपस्थित..

ज्ञापन सौंपने में पूर्व मंडल अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, मोती यादव, नरेंद्र ठाकुर पूजा देवी श्रीमती रामदेवी कुलदीप असाटी खुमान सिंह लोधी, चमेली बाई, राधा रानी, चतुर सिंह लोधी, लक्ष्मी बाई रामप्रसाद चढ़ार, महेंद्र सिंह लोधी, नंदराम यादव, लक्ष्मी भरत वासुदेव एवं सभी सरपंच उपस्थित रहे।