Adani Buys NDTV : भनक तक नहीं लगी और ‘अडानी’ ने NDTV में हिस्सेदारी खरीदी!  

अभी 29% शेयर ले लिए, 26% और लेकर मालिकी हक़ लेगा 

618

Adani Buys NDTV : भनक तक नहीं लगी और ‘अडानी’ ने NDTV में हिस्सेदारी खरीदी! 

New Delhi : न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में अडानी ग्रुप ने 29% हिस्सेदारी खरीद ली। गौतम अडानी के इस समूह ने कहा कि वे एक ओपन ऑफर भी लॉन्च करेंगे, ताकि 26% हिस्सेदारी और खरीदी जा सके। इससे 51% शेयर अडानी के पास चले जाएंगे और उनका NDTV पर मलिकी हक़ हो जाएगा। हालांकि, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) को भेजे नोटिस में NDTV ने कहा कि अधिग्रहण की जानकारी उसे नहीं दी गई।

NDTV ने दावा किया कि उनके संस्‍थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय (Prannoy Roy and Radhika Roy) से इस बारे में न तो कोई बातचीत हुई, न उनसे सहमति ली गई। रॉय दंपती की NDTV में 32.26% हिस्सेदारी है।

NDTV ने एक बयान में कहा कि ‘वे व्यक्तिगत रूप से और अपनी कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से NDTV की कुल चुकता शेयर पूंजी का 61.45 प्रतिशत रखना जारी रखते हैं।’ अडाणी ग्रुप ने इसी साल मई में ब्लूमबर्ग क्विंट में 49% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था।

IMG 20220824 WA0004

एनडीटीवी को अडाणी ग्रुप ने ऐसे खरीदा

अडानी इंटरप्राइजेज लि. की सब्सिडियरी AMG मीडिया नेटवर्क्‍स ने मंगलवार को विश्व प्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को खरीद लिया। VCPL ने 2009 और 2010 में NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. को 403.85 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। RRPR होल्डिंग का मालिकाना हक रॉय दंपत्ति के पास था। इस ब्याज-मुक्त कर्ज के बदले RRPR ने VCPL को वॉरंट जारी किए। इन वॉरंट्स के जरिए VCPL, RRPR में 99.9% हिस्सेदारी ले सकती थी। VCPL को खरीदने के बाद अडानी ग्रुप ने इन्हीं वॉरंट्स का इस्‍तेमाल किया है।

बात किए बिना 

मंगलवार को NDTV ने कहा कि कंपनी या उसके फाउंडर-प्रमोटर्स से बात किए बिना VCPL ने नोटिस भेज दिया। जिसमें कहा कि VCPL ने RRPR में 99.50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अधिकार का इस्तेमाल किया है। RRPR की NDTV में 29.18% हिस्सेदारी है। दिलचस्प बात यह है VCPL ने RRPR को कर्ज देने के लिए पैसा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक वेंचर से लिया था।

NDTV में 26% हिस्सेदारी और खरीदेगा 

VCPL का 11.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के बाद अडानी ग्रुप ने NDTV में 26% हिस्सेदारी और खरीदने का ऐलान किया। इसके लिए एक ओपन ऑफर लॉन्च किया जाएगा। अडाणी ग्रुप 294 रुपए प्रति शेयर ऑफर कर रहा है। मंगलवार को बीएसई में NDTV का स्‍टॉक 366.20 रुपए पर बंद हुआ जो पिछले दिन के मुकाबले 2.6% ज्यादा है।