Garlic Thrown in River : लहसुन का भाव एक रुपए किलो, किसानों ने नदी में फेंका 

चामला नदी में लहसुन के बोरे फेंकते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

482

Garlic Thrown in River : लहसुन का भाव एक रुपए किलो, किसानों ने नदी में फेंका 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : जिले के बदनावर के नागदा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लहसुन किसानों के लिए यह फसल नुकसानदायक साबित हो रही! इसके भाव किसानों को इतने कम मिल रहे हैं कि लागत तो दूर, बिक्री के लिए मंडी तक लाने का भाड़ा भी नहीं निकल रहा। ऐसे में किसान लहसुन को फेंक रहे हैं।

धार जिले के गांव नागदा के पास चामला नदी में 3 किसानों ने आयशर भरकर करीब सो कट्टे लहसुन नदी में फेंक दिए। नागदा के पास चामला नदी में किसान कमल सिंह निवासी गोपाल खेड़ी ,कृष्णा सांखला गणेश पवार ने पिकअप में लहसुन भरकर सूखी चामला नदी में फेंक दिया। लहसुन से भरे कट्टे फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन किसानों का कहना है कि लहसुन का भाव नहीं मिल रहा है। 40 कट्टे बिक्री के लिए इंदौर लेकर गए थे जिसमें भाड़ा माल आदि का खर्चा मिलाकर करीब 1800 रुपए आया। लहसुन की सफाई करवाई वह अलग है। भाव नहीं मिलने से किसानों ने आयशर में भरकर अपना लहसुन चामला नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि किसान कृष्णा सांखला ने यह वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डाला ताकि सरकार तक यह बात पहुंचे!

Author profile

धार के वरिष्ठ पत्रकार हैं|