Itarasi News: सहारा चिटफंड स्कैम में सुब्रत राय सहित 20 को नोटिस जारी

3978 निवेशकों की साढ़े दस करोड़ की राशि का है मामला

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। सहारा ग्रुप के विरुद्ध इटारसी के 3978 निवेशकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर प्रकरण पंजीबद्ध कर सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर ने सुब्रत राय सहारा सहित अन्य को सूचना पत्र जारी कर पूछा है कि साढ़े दस करोड़ की निवेश राशि वापसी में व्यतिक्रम पर क्यों ना आप पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। उक्त आशय की जानकारी निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू एडवोकेट ने दी।

अधिवक्ता श्री साहू ने बताया कि सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लि., सहारा मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लि., एवं सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड के खिलाफ आरंभिक रूप से 3978 निवेशकों ने मध्यप्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 नियम 2003 के तहत रुपए 105307876/ की राशि वापस नहीं किए जाने पर सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर नर्मदापुरम के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया है।

उक्त प्रकरण में प्रारंभिक सुनवाई के उपरांत सुब्रत राय सहारा सहित डीके श्रीवास्तव, ओ पी श्रीवास्तव, स्वप्नाराय,अनिल पांडेय, राना जिया, करुणेश अवस्थी,राज सारिन, नागाराजू कंचराल पुली रमाराव,ओ पी श्रीवास्तव,जिया कादरी, अलख कुमार शिवाजी सिंह, संजय श्रीवास्तव,सूरज सिंह,अशोक तिवारी, देवराज पांडे,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रदीप श्रीवास्तव को नोटिस जारी किए गए हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826