Sample Test Lab : नई खाद्य सैंपल लैब बनकर तैयार, 24 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी

14 करोड़ की लागत से बनी लैब का CM उद्घाटन करेंगे

502

Indore : शहर में मिलावटखोरों की कारगुजारी पर लगाम कसने और उन्हें तत्काल सजा दिलाने खाद्य विभाग ने कमर कस ली है। अमानक सामग्रियों के सैंपल भोपाल न भेजते हुए सीधे इंदौर में तैयार हुई लैब में जांच के लिए आएंगे। यहां से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आते ही मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य विभाग की नई फूड टेस्टिंग लैब निरंजनपुर में बनकर तैयार हो गई। लैब के निर्माण में 14 करोड़ रुपए खर्च आया है। इस नई लैब व विभाग के कार्यालय में ड्रग एवं औषधि विभाग का ऑफिस भी संचालित होगा। शीघ्र ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि कई सालों से एमवाय अस्पताल के समीप सेंट एडवर्ड बंगले में कार्यालय संचालित हो रहा है। बंगला काफी पुराना होने से जर्जर हो गया है। बारिश में फाइलों को रखना मुश्किल हो जाता है।

सैंपल व जब्ती का माल भी कई बार सुरक्षित नहीं रह पाता। सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा जाता है। यहां से जांच रिपोर्ट आने में काफी विलंब हो जाता है। इसका फायदा मिलावटखोर को मिलता है और वह बचाव का रास्ता निकाल लेता है। कई बार तो भोपाल से तीन-चार माह तक रिपोर्ट ही नहीं आती।

अफसरों के लिए जगह नहीं

वर्तमान में जहां कार्यालय संचालित हो रहा है, वहां इतनी भी जगह नहीं है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था अलग-अलग हो सके। एक कक्ष में अधिकारी, कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर तक बैठ रहे हैं। आगंतुकों के लिए बैठक व्यवस्था भी नहीं है।