जहर खाने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

389
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर के जिला अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत जहर के खाने से हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल में खूब हंगामा किया। मृतक महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए बार-बार उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। हाल ही में रक्षाबंधन पर बहन जब घर पर आई तब भी वह ससुराल में देने के लिए नगद ₹2 लाख मांग रही थी। ससुराल वाले जन दबाव बनाकर रुपए मंगाते थे।

बात दें कि सपना तिवारी की शादी 3 साल पहले नोगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24
अचट्ट में हुई थी जिनका 2 साल का 1 बच्चा भी है।

WhatsApp Image 2022 09 01 at 7.32.31 PM

वहीं सपना के भाइयों का आरोप है कि दहेज के रुपए ना मिलने के कारण उनकी बहन को जबरदस्ती जहर पिला कर मार डाला गया। सपना का मायका महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरमऊ में है और ससुराल नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टपरिया में था जहां के नीरज तिवारी वगैरह पर मृतक के परिजनों ने जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।

बहरहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझाइश देकर पीएम कराया और भरोसा दिलाया है कि जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।