रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल शामिल

रविन्द्र जडेजा चोट लगने से बाहर

683

दुबई
रविवार को सुपर 4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी है जिसके चलते वे एशिया कप टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे। सौराष्ट्र के चोटिल खिलाड़ी की जगह गुजरात के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है।
बीसीसीआई ने जडेजा के चोटिल होने की खबर को ट्विटर पर शेयर किया। भारतीय बोर्ड ने अपने आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी में लिखा, “एशिया कप स्क्वॉड में अक्षर पटेल ले रहे हैं रवींद्र जडेजा की जगह। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने जारी एशिया कप में अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बनाया है। जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी है और वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फिलहाल वे बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके रिप्लेसमेंट, अक्षर पटेल को पहले स्क्वॉड में स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया था और वे जल्द दुबई में टीम को ज्वॉइन करेंगे।”
भारत-पाकिस्तान मुकाबला होने पर खलेगी जडेजा की कमी
ऐसे में, संभावना के मुताबिक पाकिस्तान के सुपर 4 में पहुंचने पर रविवार 4 सितंबर को भारत का उससे मुकाबला होगा। इस संभावित महामुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपने इस स्टार ऑलराउंडर की कमी काफी खल सकती है।