मदिरा भोग: उज्जैन कलेक्टर ने देवियों को मदिरा का भोग अर्पित किया

899

उज्जैन। इस प्राचीन शहर में सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल से देवी को मदिरा भोग चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है, जो अभी भी जारी है।

24 खंबा स्थित महालया एवं महामाया देवी का कल दुर्गा अष्टमी पर्व पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने शासकीय पूजन कर मदिरा का भोग अर्पित किया। इसी के साथ प्राचीन समय से निर्धारित 27 किलोमीटर की पदयात्रा भी शुरु हुई।

इस यात्रा मार्ग में आने वाले देवी तथा भैरव के मंदिरों में ध्वजा, चुनरी एवं प्रसाद चढ़ाए जाने की प्राचीन परंपरा है। इस यात्रा के दौरान कोटवार हांडी से मदिरा की धार गिराते हुए चलते है तथा पूरे यात्रा मार्ग में मदिरा की अखंड धार प्रवाहित की जाती है।

इससे पूर्व उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला ने मंदिर पहुंच विधि विधान से देवी का पूजन कर परंपरा का निर्वाह किया।

इस दौरान कुछ दूर तक कलेक्टर एवं एसपी भी हाथ में मदिरा की हांडी थामे यात्रा मार्ग पर चलते नजर आए।