MP By-Elections: नाम वापसी के बाद 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

485

Bhopal MP: मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आज (13 अक्टूबर) नाम वापसी के अंतिम दिन शेष बचे नामांकन पत्रों की संख्या 46 बची है।

चुनाव द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए जमा 16 नामांकन पत्रों में आज कोई वापस नहीं लिया गया। अब वहां 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल 11 नामांकन पत्रों में से आज एक अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया। रेगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें आज 3 ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब वहां 16 अभ्यर्थी बचे हैं। जबकि, जोबट विधानसभा उपचुनाव में से 3 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद अब 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। आज 13 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे नामांकन पत्र वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारी की संख्या 46 रह गई है।