Share Markets: ज़ोरदार ख़रीदारी से सेंसेक्स और निफ़्टी में तेज़ी

521
Share Market : बाज़ार में बहार, निफ़्टी हुआ 16000 के पार!

कॉर्पोरेट एंड बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेज़ी के बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक (0.75 फीसदी) चढ़कर 59,245.98 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 126.35 अंक यानी 0.72 फीसदी बढ़कर 17,665.80 के स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी रही है।

बैंक, फाइनेंशियल, आईटी शेयरों में खरीदारी रही, निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स करीब आधा फीसदी से 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। मेटल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है।आटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख वैश्विक रुझानों, विदेशी कोषों की आवक और क्रूड ऑयल की कीमत में उतार-चढ़ाव से तय होगा।

बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स घाटे में रहा था।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड दिग्गज कंपनियों में से आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के अलावा सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। इनमें सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाइटन, एसबीआई, आदि शामिल हैं।