परानिधेश भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट
ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस ने MDMA जैसे महंगे ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में पांच दतिया, एक भिण्ड एवं एक ग्वालियर के बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 36 लाख रुपए से अधिक की MDMA ड्रग्स, 2 अवैध हथियार और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
दरअसल MDMA ड्रग्स को काफी खतरनाक बताया गया है। फ़िल्म कलाकार सुशांत सिंह की मौत के बाद इस ड्रग की चर्चाएं जमकर हुईं। बीते कुछ समय से ग्वालियर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर में MDMA जैसे खतरनाक ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी द्वारा एसपी राजेश दंडौतिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की पुलिस को ड्रग तस्करी के रैकेट को पकड़ने के लिए लगाया था।
इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र में गौशाला रोड पर लाल टिपारा पर कुछ लोग ड्रग्स बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं। जिसके बाद एसपी राजेश दंडौतिया द्वारा मुरार सीएसपी आईपीएस ऋषिकेश मीणा, डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव के नेट्रेव में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचा है और उनके कब्जे से 36 लाख रुपये से अधिक कीमत की एमडीएमए बरामद की गई है। इसके साथ ही दो कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।
Read More… लेबर से वनोपज तक इतने सवाल की जवाब में लगे 8 माह और 40,000 पेज
पुलिस का कहना है कि इस नशा तस्करी के गोरखधंधे से जुड़े अंतिम छोर के अपराधी तक पहुंचना पुलिस की जिम्मेदारी है और पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनको रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर नशे के इस खेल के पूरे गोरखधंधे का खुलासा किया जाएगा। शुरुआती जांच पड़ताल में पता लगा है कि आरोपी चिरपुरा झांसी से मादक पदार्थ लाकर ग्वालियर में खपाते थे। झांसी के मुख्य आरोपी की भी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है।