Indore : एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ पति का मजाक इतना महंगा पड़ा कि उन्हें इसकी सजा भुगतना पड़ी। ऐसी सजा जो ये परिवार जीवनभर नहीं भूलेगा। ये परिवार वाराणसी से इंदौर आया था और वापस लौट रहा था।
वापस घर जाते समय किया गया मजाक भारी पड़ा! हुआ ये कि इंदौर से लखनऊ जा रहे इस परिवार में पत्नी के बैग की जांच के समय पति ने कहा ‘अच्छे से चेक करना, इसमें बम है।’ इस पर सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। पूरे परिवार को अलग ले जाकर उनके पूरे सामान की जांच की गई। पति ने कहा कि वो तो मजाक कर रहा था। लेकिन, सुरक्षा की खातिर परिवार को फ्लाइट में जाने से रोक दिया। उनसे माफीनामा लिखवाकर एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रात 9.25 बजे इंदौर से रवाना होकर साढ़े 11 बजे लखनऊ पहुंचती है। सोमवार को देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर लखनऊ जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच चल रही थी। तभी सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बैग चेकिंग के समय सिक्योरिटी स्टाफ से कहा कि ध्यान से चेक करना, इसमें बम है। यह सुनते ही स्कैनिंग कर रहा सिक्योरिटी स्टाफ चौंक गया। तुरंत इसकी जानकारी वहां मौजूद CISF स्टाफ को दी गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया। परिवार के साथ दो बच्चे भी थे, सभी की सामान के साथ अलग ले जाकर दोबारा से जांच की गई। इस दौरान CISF और एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया। जब झमेला बढ़ गया तो पति-पत्नी कहने लगे कि वे तो मजाक कर रहे थे।
इंदौर के रिश्तेदारों को भी बुलवाया गया
जांच के दौरान सामने आया कि बम की बात कहने वाले व्यक्ति का नाम गौरव मनानी था। वह वाराणसी का रहने वाला है और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुछ दिन पहले इंदौर आया था। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी कजीन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आया था। सोमवार को वह इंदौर से फ्लाइट से लखनऊ जा रहा था। लखनऊ से उसे ट्रेन से वाराणसी जाना था। उसने बस मजाक में ऐसा कहा था।
एयरपोर्ट से बाहर निकाला
एयरपोर्ट अधिकारियों ने गौरव माननी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की और दी गई और फिर जानकारी को क्रॉसचेक किया गया। इस से के बावजूद सुरक्षा कारणों के चलते परिवार को फ्लाइट से जाने से रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मी उन्हें पुलिस को सौंपने वाले थे, लेकिन जब उन्हें संतुष्टि हो गई कि वे मजाक कर रहे थे तो उनसे माफीनामा लिखवाते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया।
इस पूरी घटना से वहां मौजूद दूसरे यात्री भी घबरा गए। उनके साथ ही अन्य लोग व स्टाफ भी सांसत में थे। बम की सूचना से गहमागहमी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मी जब उन्हें अलग ले गए तो वहां मौजूद लोग और भी घबरा गए।