Badwani News: नर्मदा नदी में गणेश विसर्जन पर धारा 144 के तहत रोक

1646

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी में गणेश विर्सजन के लिये नगर पालिका ने विशेष व्यवस्था की है, गणेश विर्सजन के लिये नगरपालिका ने पुराने पंपिंग स्टेशन पर कृतिम जलाशय भी बनाया है, इसके साथ ही लोगो को किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिये नर्मदा में गणेश विसर्जन पर धारा 144 के तहत रोक लगाई है

बड़वानी– गणेश विसर्जन के दौरान हर साल बड़ी संख्या में लोग नर्मदा किनारे पहुंचते है और ना चाहते हुए भी कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है लेकिन इस बार बड़वानी में ऐसा कुछ नही होगा। इसके लिये प्रशासन व पुलिस पुरी तरह से सतर्क है और गणेश विसर्जन के लिये नगर पालिका द्वारा विशेष व्यवस्था पुराने पंपिंग स्टेशन पर की है। किसी भी हादसे से बचने और लोगो को नर्मदा नदी में उतरने से रोकने के लिये प्रशासन ने धारा 144 भी लागू की है।
पंपिंग स्टेशन पर नगर पालिका ने एक कृतिम जलाशय बनाया है जिसमे पुरे विधिविधान से गणेश विसर्जन की व्यवस्था की है।

इसके साथ ही शाम को अनंत चतुर्दशी के लिये भी प्रशासन व पुलिस पुरी तरह से चाक चौबंद है। सड़क पेचवर्क के साथ ही झांकी मार्ग पर सुरक्षा और लाइट के समुचित प्रबंध किये गये है।