Jyotirlinga Darshan : महाकाल और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए इंदौर से सीधी बस

मेयर ने कहा, इससे धार्मिक यात्रा और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

612

Jyotirlinga Darshan : महाकाल और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए इंदौर से सीधी बस

Indore : अनंत चतुर्दशी के मौके पर ‘अमृत योजना’ के तहत एआईसीटीएसएल के माध्यम से दो नई बसों की सौगात इंदौर शहर को मिली। यह बस पहली ऐसी सीधी सेवा होगी जो उज्जैन के महाकाल मंदिर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक होगी। इसके माध्यम से दर्शनार्थी बिना किसी परेशानी के दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।
पिछले कुछ सालों से इंदौर में लोक परिवहन को लगातार मजबूत किया जा रहा है, जहां शहर में सिटी बस और आई बस के माध्यम से लोक परिवहन की सौगातें दी जा रहे हैं, तो वहीं एआईसीटीएसएल के माध्यम से उपनगरीय बसों का संचालन भी लगातार किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर अमृत योजना के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग सेवा का शुभारंभ महापौर के द्वारा किया गया, यह दोनों बसें उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर से चलकर ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक सीधी जाएंगी। इसके माध्यम से दर्शनार्थी बिना किसी जद्दोजहद के सीधे दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।

IMG 20220909 WA0070
लगातार बढ़ रही बस सेवाओं के बारे में महापौर का कहना है की आगामी दिनों में इसी तरह शहर के आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों से भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। आज शुरू हुई दो बसों का संचालन एआईसीटीएसएल के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें 248 रूपए के शुल्क से श्रद्धालु एक से दूसरे ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे। दोनों ही ज्योतिर्लिंगों के बीच में इंदौर के होने से शहर को भी इस बस सेवा का लाभ मिलेगा।