IAS Officers Transfer In MP: मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

2537
IAS Transfer

भोपाल: राज्य शासन ने आज 4 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2016 बैच के अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर अपर कलेक्टर शिवपुरी को अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर बनाया गया है।

2018 बैच के चंदेरी,अशोकनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रथम कौशिक को गुना का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बनाया गया है।

आकाश सिंह अनुविभागीय अधिकारी देवसर जिला सिंगरौली को अनु विभागीय अधिकारी बडनगर जिला उज्जैन बनाया गया है। सुश्री निधि सिंह अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर को अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी जिला अशोकनगर बनाया गया है।

आदेश में बताया गया है कि श्रीमती नीतू माथुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर का कार्यभार ग्रहण करने पर सुश्री जयति सिंह इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। वे अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर बनी रहेगी।