Road Accident- 2 Died: उज्जैन जिले के नागदा के पास भीषण दुर्घटना,दो युवकों की मौके पर ही मौत

2642

Road Accident- 2 Died: उज्जैन जिले के नागदा के पास भीषण दुर्घटना,दो युवकों की मौके पर ही मौत

उज्जैन: जिले के रूपेटा फंटे के यहां सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे की झौपडियों में जा घुसी और आगे का हिस्सा नीचे और पीछे का हिस्सा ऊपर हो गया। दुर्घटना में आलोट के दो युवकों की मौत हो गई।

दोनों को नागदा ले जाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद आलोट में दोनों के परिवारों में मातम छा गया है। हर कोई इस दुर्घटना को लेकर अचंभित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात भर कार में ही दोनों घायल पड़े रहे। सुबह करीब चार बजे ग्रामीणों को पता चलने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

*रात में निकले थे कार से*

आलोट के कुम्हार पुरा निवासी पवन पिता राधेश्याम पोरवाल 25 और उसका साथी अजहर पिता जाकिर हुसैन 25 निवासी कुम्हार पुरा दोनों ही अपने दोस्त विक्की गुप्ता को लेने के लिए आलोट से नागदा के लिए निकले थे। जिस कार से ये लोग जा रहे थे वह विक्की गुप्ता के पिता प्रेमचंद गुप्ता की थी। प्रेमचंद गुप्ता ने अपने पुत्र को लाने के लिए यह कार दी थी। विक्की गुप्ता ट्रेन से नागदा उतरने वाला था। उसकी ट्रेन रात दो बजे नागदा पहुंचने वाली थी। इसे लेने के लिए ही ये दोनों कार से नागदा जा रहे थे। नागदा के पास रूपेटा फंटे के यहां कार अचानक अनियंत्रित हुई और तीन-चार पलटी खा गई।

*झौपडिय़ों में जा घुसी कार*

कार की गति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कार तीन-चार पलटी खाने के बाद सडक़ किनारे एक गुमटी को टक्कर मारते हुए पास में ही कुछ झौपडि़य़ों में जा घुसी। यह हादसा रात करीब एक से दो बजे के बीच का हो सकता है। कार पलटी खाते हुए झौपडिय़ों में घुसी तो उसके आगे का हिस्सा जमीन पर और पीछे का हिस्सा आसमान की तरफ हो गया। दोनों ही युवक रातभर उसी में गंभीर स्थिति में पड़े रहे। ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब चार बजे पता चला कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो पुलिस को सूचना देकर कार से दोनों को निकालकर नागदा पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।