Lokayukta Caught : बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया

बिजली चोरी का मामला रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी 

1358

Lokayukta Caught : बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया

Indore : बिजली कंपनी इंदौर का डेली कॉलेज जोन का जूनियर इंजीनियर (JE) गयाप्रसाद वर्मा व उसका ड्राइवर गयासुद्दीन पिता मोईनुद्दीन को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। बिजली चोरी केस के निराकरण के लिए आरोपी से 40 हजार रुपए की मांग की गई थी।

इंदौर में बिजली चोरी का मामला रफा-दफा करने के बदले 10 हज़ार रुपए की घूस लेने के आरोप में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर और उसके सहयोगी ड्राइवर को लोकायुक्त ने पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के एक डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के उड़नदस्ते ने मार्च 2021 के दौरान आजाद नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर में बिजली चोरी पकड़ी थी और 83 हज़ार रुपए का प्रकरण तैयार किया था। उन्होंने बताया कि यह राशि जमा नहीं किए करने पर इस व्यक्ति के घर की बिजली पिछले पखवाड़े काट दी गई थी। जानकारी दी गई कि उस व्यक्ति पर 40 हज़ार रुपए की रिश्वत देकर इस मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया। बघेल ने बताया कि इस व्यक्ति की शिकायत पर जाल बिछाया गया और विद्युत वितरण कंपनी आजाद नगर क्षेत्र स्थित दफ्तर के बाहर जूनियर इंजीनियर गयाप्रसाद वर्मा को पकड़ लिया गया। जब वह अपने कार चालक गयासुद्दीन के जरिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली क़िस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए ले रहा था। उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत के लेन-देन के समय जूनियर इंजीनियर इसी गाड़ी में बैठा था। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।