IAS Meet: MP में जनवरी में होगी IAS अफसरों की मीट

852

IAS Meet: MP में जनवरी में होगी IAS अफसरों की मीट

भोपाल :मध्य प्रदेश के IAS अफसरों की मीट जनवरी 2023 में होगी। इसके लिए 13, 14 ,15 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
मीट के संचालन के लिए प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
बता दें कि पिछले 3 साल से यह मीट कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी।
इस मीट में प्रदेश भर के IAS officers भोपाल के अरेरा क्लब में शामिल होते हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन में खेल और मनोरंजन के कई कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें प्रदेश के IAS अधिकारी सपरिवार उत्साह से भाग लेते हैं।