Tribal Justice Yatra : कारम प्रभावितों के लिए भोपाल तक की ‘आदिवासी न्याय यात्रा’ शुरू

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा शुरू की

805

Tribal Justice Yatra : कारम प्रभावितों के लिए भोपाल तक की ‘आदिवासी न्याय यात्रा’ शुरू

Dhar : जिले के बहुचर्चित कारम डैम (भारूडपुरा) से कांग्रेस ने ‘आदिवासी न्याय यात्रा’ शुरू की। यह यात्रा 29 सितंबर को धार से मानपुर, इंदौर और देवास होते हुए भोपाल पहुंचेगी। वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कारम डैम से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।

इस यात्रा की शुरुआत में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया प्रदेश, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, कसरावद के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव, क्षेत्रीय विधायक पाची लाल मेडा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और आमजन कारम डैम पर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने हरी झंडी दिखाकर ‘आदिवासी न्याय यात्रा’ शुरू की।

11 अगस्त से कारम डैम लीकेज के बाद प्रदेश सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों की मौजूदगी में डैम के समीप केनाल बनाकर पानी निकाला गया था। इसमें डैम का एक बड़ा हिस्सा बह गया और धार सहित खरगोन जिले के करीब 18 गांवों को खाली करवाया गया था। इस दौरान सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार वहां लगे रहे।

कांग्रेस पूरे मामले में कारम डेम को लेकर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के आला नेता भी कारम डैम पहुंचे थे। प्रदेश के पूर्व मंत्री सचिन यादव ने इस यात्रा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने कारम डैम मैं घोटाले की बात कही और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही।

यात्रा के आयोजक विधायक पांचीलाल मेडा के अनुसार डैम फोड़ने के बाद से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की लगातार उपेक्षा हो रही है। उनकी फसलें बर्बाद हो गई, घरों में कुछ भी नहीं बचा। आज वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। न तो उन्हें उचित मुआवजा दिया गया, न कोई सहायता दी गई। ऐसे में उक्त यात्रा के माध्यम से भोपाल में राज्यपाल से पीड़ित लोगों को उचित न्याय दिलाए जाने की मांग की जाएगी तथा कारम घोटाले पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।