नातिन के नमस्ते का जवाब न देने पर हुआ विवाद, दादी ने पिया तेजाब

गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती

462

नातिन के नमस्ते का जवाब न देने पर हुआ विवाद, दादी ने पिया तेजाब

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: कभी-कभी छोटी बातें भी बड़ी घटना को अंजाम दे देती है ,और कई बार लोग गुस्से में आकर अपना विवेक खो देते हैं, और आत्मघाती कदम उठा लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर के बजरंग नगर कॉलोनी से सामने आया है जहां की महिला का छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा।

महिला ने महज इस बात से टॉयलेट क्लीनर का सेवन कर लिया था क्योंकि वह अपनी नातिन से नमस्ते नहीं कर पाई थी

दरअसल नातिन से नमस्ते ना कर पाना पीड़ित महिला के घर में कलह की वजह बन गया, जिला अस्पताल में भर्ती प्रेम बाई अहिरवार पतनी शिवचरण अहिरवार ने बताया कि उनकी 9 वर्षीय से नातिन स्कूल जा रही थी और स्कूल जाते वक्त उसने नमस्ते किया होगा, लेकिन मैं कमरे में तार लगा रही थी और मैंने नहीं सुन पाया, और इसके बाद नातिन ने अपनी मां से जो भी कहा हो, और इसी बात को लेकर उसकी बहू रेखा उससे आकर झगड़ने लगी, और कहने लगी कि तुमने मेरी बेटी से यह कहा है कि मुझसे नमस्ते नहीं अपने, अपने मां-बाप से नमस्ते करो, और इसी बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हो गई, और झगड़ा इतना बढ़ा की प्रेम बाई ने बाथरूम में रखा टॉयलेट क्लीनर (नमक का तेज़ाब) पी लिया, जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल प्रेमबाई को लेकर छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल में भर्ती महिला की बहू रेखा का कहना है कि सास से बच्ची ने नमस्ते किया तो उन्होंने कह दिया कि मुझसे नमस्ते नहीं करना अपने मां-बाप से नमस्ते करो, और इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई सास ने मेरे साथ गाली-गलौज भी की, विवाद जरूर हुआ था लेकिन मैंने यह नहीं कहा था कि तुम ये काम कर लो।

फिलहाल महज नमस्ते न करने को लेकर बढ़ा विबाद अस्पताल तक पहुँच गया जहाँ प्रेम बाई टॉयलेट कलीनर के पीने से जिला अस्पताल मे भर्ती है,वहीं पूरा परिवार भी उसके पीछे अस्पताल मे पड़ा है और खासा परेशान है।