Indore : Ujjain जिले के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के दुष्कर्म का आरोपी बेटा करण मोरवाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया। उसकी तलाश में पुलिस लगातार उसके घर के चक्कर लगा रही है।
करण पर पांच माह पहले इंदौर की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने उसे फरार घोषित कर 5 हजार रुपए गिरफ्तारी पर रखा था, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया की मई माह में भंवरकुआं थाना क्षेत्र की होटल में करण ने युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। लेकिन, बाद में अपने वादे से मुकर गया था। इसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी व इनाम राशि को लेकर बड़नगर के सार्वजनिक स्थानों, आरोपी के घर, कार्यालय, मैरिज गार्डन आदि स्थानों पर नोटिस चस्पा किया था।
इसके साथ ही सम्पत्ति कुर्की आदेश भी कोर्ट ने जारी कर दिए थे। इस पर आरोपी ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से कुर्की कार्रवाई रोकने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप से आरोपी सफल नहीं हो सका।
आरोपी को जब प्रशासन से सहयोग नहीं मिला, तो सम्पत्ति कुर्की रुकवाने हाईकोर्ट की शरण ली थी, जहां से कोर्ट ने कुर्की आदेश पर स्टे जारी कर दिया। आरोपी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी खारिज हो चुकी है।
आरोपी करण मोरवाल की तलाश में एक बार पुनः भारी दल बल के साथ बड़नगर स्थित उसके घर गार्डन एवं उसके मिलने के अन्य संभावित स्थानों एवं बदनावर स्थित उसके मित्र राहुल के निवास पर दबिश दी गई, पर आरोपी करण मोरवाल नहीं मिला।
आरोपी के नहीं मिलने की स्थिति में वर्तमान में आरोपी करण मोरवाल के ऊपर 5000 का इनाम है उसको बढ़ाकर 10 हज़ार करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा न्यायालय के माध्यम से संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी।