Kashmiri Pandit अपने घर दीवाली कब मनाएंगे ?

700
Kashmiri Pandit
Kashmiri Pandit

Kashmiri Pandit अपने घर दीवाली कब मनाएंगे ?

Kashmiri Pandit  डायस्पोरा के एक वेबिनार के बाद लंदन से एक पारिवारिक मित्र की बिटिया का फ़ोन आया | उसने कहा " आपके तीन घंटे का कार्यक्रम सुनकर रोना आ गया | इतने बड़े नेता , सांसद , कानूनविद , विशेषज्ञ ने बहुत भावुकता से बड़ी बातें स्वीकारी और कश्मीरी पंडितों के भविष्य के लिए कुछ
रास्ते भी सुझाए |

लेकिन पहले मेरे दादाजी और फिर पापा भी तो बीस साल से ऐसी उम्मीदें बताते थे | मुझे बताइये हम Kashmiri Pandit  परिवार एक साथ इकट्ठे होकर दीवाली कब मना सकेंगे ? मेरे पास सीधा उत्तर नहीं था | किसी तरह समाज , मोदी सरकार , सुरक्षा तंत्र पर भरोसा कर नए वर्ष के लिए नई आशा रखने की बातें की |

बातचीत में उसके इस सवाल ने मुझे और विचलित किया कि ' कई जिम्मेदार नेता , विधिवेत्ता , पत्रकार मानव अधिकारों की आवाज उठाते हैं | उत्तर प्रदेश ,राजस्थान जैसे राज्यों में हत्याओं को लेकर बहुत हंगामा कर देते हैं |

आतंकवादी अथवा नक्सली गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तारी पर सबूतों और मानव अधिकारों की बात संसद , अदालत ,मीडिया में आवाज उठाते हैं , लेकिन तीस साल पहले पंडितों के घरों को जलाने , हत्याओं के आरोपियों को सजा दिलाने , उजड़े हुए लाखों परिवारों को वापस बसाने के लिए कितनी आवाज उठाते हैं ? क्या उनके मानव अधिकार , न्याय पाने के अधिकार नहीं हैं ?

इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और धैर्य की सीमाएं टूट रही हैं | कश्मीर में लोकतंत्र की लड़ाई लम्बी चली है | मैं 1977 से जम्मू कश्मीर जाता रहा हूँ | श्रीनगर , जम्मू और दिल्ली में विभिन्न दलों के नेताओं , अधिकारियों , सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सेना या पुलिस के अधिकारियों से बात होती रही है |

सत्तर , अस्सी और नब्बे के दशकों में स्थितियां बहुत बदली हैं | 1990 में पाकिस्तानी षड्यंत्र ने जैसे झेलम में ही आग लगा दी | हजारों कश्मीरी पंडित परिवारों के घर जला दिए गए , स्त्री पुरुषों को मार दिया गया और बड़ी संख्या में लोग भागकर जम्मू , दिल्ली तथा देश दुनिया में विस्थापितों की तरह रोजी रोटी का इंतजाम करने लगे | एक तरह से दो पीढ़ियों की ज़िन्दगी बदल गई |

एक समय था , जब लगता था कि केंद्र की सत्ता में कश्मीरियों का प्रभुत्व है | हक्सर , धर , क़ौल , दिल्ली के सप्रू हॉउस में शेख साहब के लिए एक स्वागत सभा का आयोजन हुआ था |

एक संवाददाता के रूप में मैं वहां उपस्थित था और मुझे अब तक याद है , उन्होंने जोशीले भाषण में कश्मीर के सामाजिक आर्थिक विकास के बड़े वायदे किए थे | उन्होंने लगभग आठ साल राज किया | फिर उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला और पोते ओमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर और केंद्र में वर्षों तक सत्ता में रहे हैं |

उनकी तरह मुफ़्ती मोहम्मद और महबूबा मफ्ती ने भी सत्ता सुख लिया | लेकिन कश्मीर के बजाय इन दो परिवारों और उनके नजदीकी लोगों , समर्थको की ही आर्थिक तरक्की होती रही | अब्दुल्ला मुफ़्ती सत्ता काल में हीआतंकवादी गतिविधियां बढ़ती गई | कश्मीरी पंडितों के पलायन की स्थितियां उस समय बनी , जब मुफ़्तीसाहब केंद्र में गृह मंत्री थे | महबूबा के मुख्यमंत्रित्व काल में भ्रष्टाचार के अलावा पक्षपात के कारण आतंकवादियों का समर्थन करने वाले कई अपराधियों को जेल से रिहा किया गया , जिसके दुष्परिणाम अब तक प्रदेश ही नहीं देश भी भुगत रहा है |

इस बात को कृपया दिल्ली में बैठे पत्रकारों अथवा नरेंद्र मोदी सरकार का पूर्वाग्रह न समझिये | अमेरिका में बैठे डॉ सुरेंद्र क़ौल द्वारा आयोजित वेबिनार में श्रीनगर के मेयर जुनैद अज़ीम मट्टू ने बहुत भावुक और तीखे शब्दों में कश्मीर की दुर्दशा के लिए उन दो परिवारों की सत्ता को ही जिम्मेदार बताया और उनके चंगुल से प्रदेश को बचाने का आग्रह किया |

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद , पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी , सांसद विधिवेत्ता विवेक तन्खा सहित कश्मीरी विशेषज्ञों ने माना कि कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर घाटी में बसने के लिए अब बड़े पैमाने पर गंभीर प्रयास करने होंगे |जम्मू कश्मीर से 370 हटाने और राष्ट्रपति शासन के दौरान पिछले एक डेढ़ वर्ष के दौरान लोगों में नया विश्वास पैदा हुआ और Kashmiri Pandit परिवार वापस आने का सिलसिला भी शरू हुआ , लेकिन पिछले दिनों आतंकवादियों ने व्यापारी माखन लाल बिंद्रू के आलावा एक स्कुल के प्रिंसिपल , शिक्षक और एक सामान्य दुकानदार की ह्त्या कर नए सिरे से भय का माहौल बना दिया और पंडित परिवार कर्मचारी फिर से श्रीनगर छोड़ने लगे |

Also Read:Radhika Gupta IAS : करोल बाग की वो घटना, जो Turning Point बनी

असल में Kashmiri Pandit की धीरे धीरे वापसी के बजाय केंद्र , राज्य सरकारों के साथ निजी क्षेत्र के संयुक्त प्रयासों से उनके लिए युद्ध स्तर पर नई बस्ती , नई इमारतें बनाकर सुरक्षा प्रबंध के साथ अधिकाधिक संख्या में परिवारों को उनके पुराने नए घरों में बसाने के प्रयास होने चाहिए |

Kashmiri Pandit 

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इतनी गंभीर घटनाओं के बावजूद फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती कश्मीर की स्थिति सुधारने के लिए पाकिस्तान से वार्ता को ही एकमात्र रास्ता बता रहे हैं | अब तो सारी दुनिया समझ और स्वीकार रही है कि पाकिस्तान की आई एस आई और सेना ही आतंकवादियों को पाल पोसने के साथ कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में हिंसक हमले करवा रही हैं |

पचासों सबूत मिले हैं | पाकिस्तान खुलकर तालिबान , अल कायदा , जैश ए मोहम्मद , हक्कानी समूह आदि का समर्थन कर रहा है | उसके इस खुले आक्रमण के बीच क्या वार्ता हो सकती है | अटल बिहारी वाजपेयी , मनमोहन सिंह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पिछले वर्षों में सद्भाव मैत्री के कितने सन्देश और प्रयास कर चुके , लेकिन पाकिस्तान का रुख नहीं बदला है |

 Kashmiri Pandit

बहरहाल , जम्मू कश्मीर में शांति और व्यवस्था के लिए केंद्र को और अधिक कठोर कदम उठाने पद सकते हैं | सामाजिक सौहार्द और सुरक्षा के इंतजाम से ही कश्मीर की दशा दिशा सुधर सकेगी |

Author profile
ALOK MEHTA
आलोक मेहता

आलोक मेहता एक भारतीय पत्रकार, टीवी प्रसारक और लेखक हैं। 2009 में, उन्हें भारत सरकार से पद्म श्री का नागरिक सम्मान मिला। मेहताजी के काम ने हमेशा सामाजिक कल्याण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है।

7  सितम्बर 1952  को मध्यप्रदेश के उज्जैन में जन्में आलोक मेहता का पत्रकारिता में सक्रिय रहने का यह पांचवां दशक है। नई दूनिया, हिंदुस्तान समाचार, साप्ताहिक हिंदुस्तान, दिनमान में राजनितिक संवाददाता के रूप में कार्य करने के बाद  वौइस् ऑफ़ जर्मनी, कोलोन में रहे। भारत लौटकर  नवभारत टाइम्स, , दैनिक भास्कर, दैनिक हिंदुस्तान, आउटलुक साप्ताहिक व नै दुनिया में संपादक रहे ।

भारत सरकार के राष्ट्रीय एकता परिषद् के सदस्य, एडिटर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव, रेडियो तथा टीवी चैनलों पर नियमित कार्यक्रमों का प्रसारण किया। लगभग 40 देशों की यात्रायें, अनेक प्रधानमंत्रियों, राष्ट्राध्यक्षों व नेताओं से भेंटवार्ताएं की ।

प्रमुख पुस्तकों में"Naman Narmada- Obeisance to Narmada [2], Social Reforms In India , कलम के सेनापति [3], "पत्रकारिता की लक्ष्मण रेखा" (2000), [4] Indian Journalism Keeping it clean [5], सफर सुहाना दुनिया का [6], चिड़िया फिर नहीं चहकी (कहानी संग्रह), Bird did not Sing Yet Again (छोटी कहानियों का संग्रह), भारत के राष्ट्रपति (राजेंद्र प्रसाद से प्रतिभा पाटिल तक), नामी चेहरे यादगार मुलाकातें ( Interviews of Prominent personalities), तब और अब, [7] स्मृतियाँ ही स्मृतियाँ (TRAVELOGUES OF INDIA AND EUROPE), [8]चरित्र और चेहरे, आस्था का आँगन, सिंहासन का न्याय, आधुनिक भारत : परम्परा और भविष्य इनकी बहुचर्चित पुस्तकें हैं | उनके पुरस्कारों में पदम श्री, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट, भारतेन्दु हरिश्चंद्र पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार, पत्रकारिता भूषण पुरस्कार, हल्दीघाटी सम्मान,  राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार, राष्ट्रीय तुलसी पुरस्कार, इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार आदि शामिल हैं ।