मुंह छिपाकर गले में गमछा डाल पुराने कपड़े पहन लोकसेवा केंद्र पहुंचे विधायक

3660

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले में चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश प्रजापति आज मुंह छिपाकर गले में गमछा डाल पुराने कपड़े पहन कर लोकसेवा केंद्र पहुंचे। दरअसल छतरपुर में बीजेपी विधायक को शिकायत मिलने पर हकीकत जानने भेस बदलना पडा।
चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को शिकायत मिली थी। लवकुशनगर तहसील मे बने लोकसेवा केंद्र मे उनकी विधानसभा के लोगो के कामो के लिये दो महीने से बहाना बनाकर भगा दिया जाता है।

इसी शिकायत की हकीकत जानने विधायकजी निकल पडे ।
हकीकत जानने वह लोकसेवा केंद्र के काउंटर मे जाकर नामातंरण का आवेदन दिया तो लोकसेवा केंद्र ने बहाना शुरू कर दिया। आधे घंटे तक विधायक लोकसेवा केंद्र मे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया था। विधायक ने तत्काल तहसीलदार को लोकसेवा केन्द्र को ठीक से संचालित न होने की बात की और फिर कलेक्टर से मिलकर लोकसेवा केंद्र का ठेका निरस्त करने की बात कही।